फ़रीदा खानम की मदभरी आवाज़ में पिरोए चन्द सच्चे मोती:
तुम्हारी अँजुमन से उठके दीवाने कहाँ जाते
जो वाबस्ता हुए तुमसे वो अफ़्साने कहाँ जाते
निकलकर दैर-ओ-क़ाबा से अगर मिलता न मैखाना
तो ठुकराए हुए इन्साँ, खुदा जाने कहाँ जाते
तुम्हारी बेरुखी ने लाज रख ली बादाखाने की
तुम आँखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते
चलो अच्छा हुआ काम आ गई दीवानग़ी अपनी
वगरना हम ज़माने भर को समझाने कहाँ जाते
'क़तील' अपना मुक़द्दर ग़म से बेग़ाना अगर होता
फिर तो अपने पराए हमसे पेहचाने कहाँ जाते
(क़तील शिफ़ाई)
Monday, October 30, 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
अच्छी प्रस्तुति है. बधाई.
Post a Comment